कोनसा मज़हब है ईन भंवरोका?
जो फुलो पर मंडराते रहते है,
कोनसा मज़हब है ईन पंछीओका
जो अपने साथी के साथ ऊड्ते है,
कोनसा मज़हब ईन दरियाओका?
जो चांदके खीलतेही ऊछल पडते है.
कोनसा मज़हब है ईन इन्सानोका?
जो जुदाईमें दिनरात तडपते है?
खुदाने तो इन्सान बनाया था सबको, ,
हमने इन्सानको शेतान बनाये है.
सपना
Recent Comments